आज विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेगे नीतीश कुमार , तेजस्वी यादव भी रहेंगे साथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिलेंगे। इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर विभिन्न दलों की प्रस्तावित बैठक की तारीख और जगह तय की जाएगी।

दिल्ली आने पर एयरपोर्ट से नीतीश कुमार सीधे अपने आवास 6, कामराज लेन पहुंचे। रविवार को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं और पार्टी अध्यक्षों से उनकी मुलाकात होगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु में भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनकी गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत देश के अन्य बड़े विपक्षी नेताओं से गैरभाजपाई गोलबंदी को लेकर आरंभिक बात हुई।

इस बैठक के पटना में होने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं। नीतीश कुमार शनिवार को बेंगलुरु में कर्नाटक की नवगठित कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। वहां से सीधे वे दिल्ली पहुंचे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं।

 

Related Articles

Back to top button