आगरा में अब आपके घर आएगी ओपीडी, शुरू हुई ये सुविधा , जानिए सबसे पहले

गरा में अब बड़े अस्पतालों की ओपीडी में धक्के खाने की जरूरत नहीं है। अब आपके इलाके में ही डॉक्टरों की टीम ओपीडी लगाएगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। हर महीने हर दो दिन बाद किसी एक इलाके में ओपीडी लगाई जाएगी।

सोमवार को डीएम ने ‘ओपीडी आन व्हील्स’ का शुभारंभ कर दिया है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दो समाजसेवी संस्थाओं ‘हेल्प आगरा’ और ‘एक पहल’ सोसायटी ने विभाग को दो एंबुलेंस प्रदान की हैं। इन्हें मोबाइल ओपीडी की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। टीबी उन्मूलन, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण के लिए दूर-दराज के इलाकों में शिविर लगाए जाएंगे।

ओपीडी का शेड्यूल
– 16 मई- पत्थर घोड़ा, सिकंदरा। (टीबी स्क्रीनिंग)
– 18 मई- नगला हवेली, दयालबाग। (गैर संचारी रोग)
– 20 मई- शाहदरा, यमुनापार। (मानसिक स्वास्थ्य)
– 23 मई- मोती कटरा। (टीबी स्क्रीनिंग)
– 25 मई- पत्थर घोड़ा, सिकंदरा। (गैर संचारी रोग)
– 27 मई- नगला हवेली, दयालबाग। (मानसिक स्वास्थ्य)
– 30 मई- शाहदरा, यमुनापार। (टीबी स्क्रीनिंग)

अभियान के नोडल अधिकारी डीसीएमओ डा. पीयूष जैन के मुताबिक कार्यक्रम अधिकारी, एएनएम, आशाएं नियुक्त कर दी गई हैं। आंबेडकर विवि के रेडियो एफएम, संबद्ध कालेजों के एनसीसी/एनएसएस स्वयंसेवक/फार्मेसी विद्यार्थी सहयोग करेंगे। शुभारंभ के मौके पर डीएम नवनीत सिंह चहल, हेल्प आगरा के नरेश जैन, जगवीर सिंह, विशेष जैन, सत्यमेव जयते से मुकेश जैन, गौतम सेठ, एक पहल से मनीष राय, अंकित, धीरज, लोकहितम से अखिलेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल आदि रहे।

 

Related Articles

Back to top button