महंगाई से परेशान हुआ पाकिस्तान, टमाटर के रेट जानकर चौक जाएँगे आप

सब्जियों खासतौर से टमाटर के रेट बढ़ने से हाय तौबा मची हुई है। दिल्ली व उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर टमाटर इस समय ₹120 किलो बिक रहा है। वहीं अन्य प्रदेशों में भी कमोबेश इसी तरह की कीमत है। महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में 80 से 100 रुपए किलो टमाटर की कीमत है। कहीं कहीं तो इससे भी ज्यादा है।

आलम यह था कि आम आदमी सब्जी खरीद ही नहीं पा रहा था। ऐसे में इस समय वहां क्या हाल है, इस पर भी लोगों की नजर लगी हुई है। अगर पाकिस्तान में फिलहाल टमाटर के रेट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के दावे के अनुसार पाकिस्तान में भी टमाटर के रेट 100 से 150 रुपए किलो हैं। कराची में इस समय 150 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है। वहीं अन्य शहरों में भी लगभग 150 से 200 रुपए किलो बिक रहा है।

टमाटर के रेट बढ़ने से लोग परेशान हैं। इसी बीच पाकिस्तान के रेट की भी चर्चा होने लगी है। पाकिस्तान के रेट आपको बताएंगे। इसी बीच पाकिस्तान के रेट पर भी लोगों की नजर जा रही है। दरअसल, पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट में फंसा हुआ है। कुछ महीनों पहले वहां सब्जियों के रेट आसमान छू रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button