उर्वशी रौतेला पर लगा ये आरोप , लोगो को नहीं हो रहा विश्वास

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बीते कुछ वक्त से लगातार ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। उर्वशी के सोशल मीडिया पोस्ट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं और उन्हें किसी न किसी वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है।

हाल ही में जहां उर्वशी के ‘दिल टूटे पोस्ट्स’ को क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जोड़ा जा रहा था तो इस बार एक्ट्रेस उनके टेडएक्स (TEDx) स्पीच की वजह से चर्चा में हैं। उर्वशी पर TedX स्पीच को चोरी करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्वशी ऐसे किसी आरोप के चलते खबरों में हैं। इससे पहले सितंबर 2018 में उर्वशी रौतेला एक पोस्ट को कॉपी करने की वजह से चर्चा में थीं। उर्वशी ने अपना एक इंस्टा पोस्ट, सुपरमॉडल गीगी हदीद के पोस्ट को हुबहू कॉपी किया था। हालांकि ट्रोल होने के बाद उर्वशी ने इसे अपनी टीम की गलती बताया था।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से उर्वशी, कथित तौर पर ऋषभ पंत का पीछा करने और उनके लिए सैड पोस्ट करने को लेकर चर्चा में हैं। जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

हाल ही में उर्वशी ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा था- ‘पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मेरे साथ हो रहा है, मुझे स्टॉकर कहकर बुली (bully) किया जा रहा है। किसी को मेरी चिंता नहीं है और न ही मेरा कोई सपोर्ट कर रहा है। एक स्ट्रॉन्ग महिला वही होती है, जो गहराई से महसूस करती है और खूब प्यार करती है।

उसकी हंसी की तरह उसके आंसू भी खूब बहते हैं। वह कोमल और शक्तिशाली दोनों है, व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों है। वह दुनिया के लिए एक तोहफा है।’ याद दिला दें कि अमीना वही महिला हैं, जिसकी हत्या के बाद से ईरान देश की महिलाएं एंटी हिजाब प्रोटेस्ट पर उतर आई हैं।

याद दिला दें कि इस महीने की शुरुआत में उर्वशी रौतेला का TEDx वीडियो सामने आया था, हालांकि उस वक्त तो उसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई लेकिन अब उर्वशी पर स्पीच चोरी करने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स काक हना है कि न्होंने TEDx टॉक में दी अपनी स्पीच को कॉपी किया है। कहा जा रहा है कि उर्वशी की स्पीच इसाबेल एलेंडे, चिमामांडा न्गोजी अदिची, डेनियल एच पिंक, ब्रेन ब्राउन जैसे कई बड़े स्पीकर्स की कॉपी है।

Related Articles

Back to top button