साेना-चांदी के गिरे भाव, नए रेट जानकर खरीदने पहुच रहे लोग

सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव (Gold-Silver Price Latest) में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट सोना 51908 रुपये पर खुला, जो गुरुवार के बंद रेट से 186  रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

वहीं, चांदी भी 186 रुपये ही सस्ती होकर 55697 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4346 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20311 रुपये सस्ती है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1557 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 53465 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा यानी 5346 रुपये जोड़ने के बाद सोने का भाव 58811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57367 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63104 रुपये में देगा।

24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल सिक्‍कों व बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 58576 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।  जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 48974 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53871 रुपये का पड़ेगा।

इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51700 रुपये पर आ गई है। जबकि, 22 कैरेट 47548, 18 कैरेट 38931 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30366 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

Related Articles

Back to top button