शिखर धवन करने जा रहे ये काम , जानकर लोग हुए हैरान

शिखर धवन ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कराया। उनसे पहले कोई और कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है। धवन को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए एक बार फिर टीम का कप्तान चुना गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद अब वह टीम के उप-कप्तान होंगे।

शिखर धवन अब टी20 टीम और टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वनडे टीम में उनकी वापसी हो चुकी है। धवन ने कहा कि उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलना बहुत पसंद है और अब उनका अगला टारगेट 2023 वर्ल्ड कप है।

धवन ने आगे कहा, ‘मुझे आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलना बहुत पसंद है। उसमें खेलने का अपना अलग मजा है। मैं हर टूर्नामेंट के लिए खुद को ऐसे ही तैयार करता हूं। जब भी मैं भारत की जर्सी पहनता हूं, दबाव हमेशा रहता है। लेकिन मुझे पता है कि उस दबाव को कैसे हैंडल करना है। लोगों का सपोर्ट भी काम आता है क्योंकि इससे आपको मोटिवेशन मिलता है।’

इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लेकिन उसमें धवन की वापसी का फिलहाल कोई रास्ता नजर नहीं आता है। धवन खुद भी इस बात को समझते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में धवन ने कहा, ‘मेरा फोकस अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप पर है और इसके लिए मैं भारत के लिए जितने ज्यादा हो सके मैच खेलना चाहता हूं। इन सबके बीच आईपीएल भी है, तो मैं उसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वनडे क्रिकेट खेलना चाहूंगा। जिससे मैं मैच फिट रहूं।’

Related Articles

Back to top button