हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले पहुंचे पीएम मोदी , हुआ जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने पीएम मोदी को देखते हुए ‘देखो-देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान जनता पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिख रही थी।

वहीं, इस दौरे पर पीएम मोदी ने देश की चौथी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। अधिकारियों ने कहा कि नई वंदे भारत ट्रेन पहले की ट्रेन की तुलना में अधिक उन्नत और हल्की है तथा कम अवधि में तेज गति से चलने में सक्षम है। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी और अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब तथा ऊना में रुकेगी।

यह महज 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज माध्यम प्रदान करने में मदद मिलेगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री के ऊना के पेखुबेला हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री बाद में राज्य के दो जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के बाद ऊना और चंबा जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश का यह नौवां दौरा है। हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे। इसके अलावा, जब वे जनता के पास उनसे मिलने के लिए पहुंचे तो लोगों ने ‘जय श्री राम’, ‘जय श्री राम’ के भी नारे लगाए। इस बीच, कई लोग देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया के भी नारे लगाए। वीडियो को महज कुछ ही घंटों में 35 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button