जल्द लांच होगा Poco X5 , जाने क्या होंगे फीचर

चाइनीज टेक कंपनी Poco के पास भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा पोर्टफोलियो है और जल्द इसमें एक नया 5G स्मार्टफोन शामिल हो सकता है। कंपनी जल्द Poco X5 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है और लॉन्च से पहले ही इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं।

FCC लिस्टिंग से पता चला है कि पोको के नए 5G डिवाइस में n5, n7, n38, n41, n77 और n78 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलेगा। MIUI 14 के साथ लॉन्च होने वाले इस डिवाइस का इंडियन वेरियंट BIS प्लेटफॉर्म पर 22101320I मॉडल नंबर के साथ दिखा है, हालांकि यहां से डिवाइस के कोई स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं।

नए पोको स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट मिलने की बात सामने आई है, जिसके साथ 6GB तक रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64MP प्राइमरी लेंस के अलावा 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP का तीसरा और 2MP का चौथा डेप्थ या मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। Poco X5 में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन की 5,000mAh बैटरी को कंपनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।

नई रिपोर्ट में बताया गया है कि Poco X5 अब Bureau of Indian Standards (BIS) और FCC वेबसाइट्स पर दिखा है। MySmartPrice के मुताबिक, इन दोनों वेबसाइट्स पर डिवाइस 22101320I और 22101320G मॉडल नंबर्स के साथ दिखा है। FCC लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में चौकोर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन और डुअल बैंड WiFi का सपोर्ट मिलेगा।

Related Articles

Back to top button