राशिद लतीफ ने अर्शदीप की तारीफों में बांधें पुल, बताया अन्य गेंदबाजों से…

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने थोड़े से समय में काफी सुर्खियां बटोरी है। उनकी गेंद को दोनों तरफ हिलाने की प्रतिभा उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है। अर्शदीप गेंदबाजी के दौरान अपने दिमाग का बखबी इस्तेमाल करते हैं यही वजह है देश विदेश में उनके फैंस की तादात बढ़ती जा रही है।

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने अर्शदीप को अगला सुपरस्टार बताते हुए कहा है कि उन्हें टी20 और वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिलना चाहिए।

बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए अभी तक 7 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम 23.84 की औसत से 25 विकेट दर्ज हैं।

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने हाल ही में अर्शदीप की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से वृद्धि के लिए सराहना की। कुंबले, जिन्होंने 2019 से 2022 तक पंजाब किंग्स (PBKS) के कोच के रूप में युवा तेज गेंदबाज के साथ काम किया, उन्होंने अर्शदीप को अगले सुपरस्टार गेंदबाज के रूप में करार दिया।

अपने यूट्यूब चैनल पर लतीफ ने कहा ‘मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह को टेस्ट प्रारूप में खेलना चाहिए। वह गेंद को ऊपर पिच करता है और उसे स्विंग भी करवाता है। जब वह टी20 टीम में आया, तो मैंने देखा कि वह गेंद को बड़े अच्छे से छोड़ता है और वह गेंद को दोनों तरफ घुमाता है। वह इस प्रारूप में वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकता हैं।’

 

Related Articles

Back to top button