कस्टमर सर्विस एजेंट के पदों पर निकली भर्ती , जल्द करे अप्लाई

अगर आप कस्टमर सर्विस एजेंट के तौर पर जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया अपॉर्चुनिटी है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से इन पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. कस्टमर सर्विस एजेंट के लिए 12 अप्रैल 2023 से आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसके भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1086 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

आवेदन की आखिरी तारीख

आईजीआई एयरपोर्ट कस्टमर सर्विस एजेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून 2023 निर्धारित की गई है.

इतनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल समेत सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 350 रुपये अदा करने होंगे. आपको ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फीस जमा करनी होगी.

एग्जाम डेट
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ दिन बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. हालांकि, IGI एविएशन जॉब वैकेंसी के लिए परीक्षा और रिजल्ट जारी करने की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कस्टमर सर्विस एजेंट के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में हर महीने 25,000-30,000 रुपये दिए जाएंगे.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
कस्टमर सर्विस एजेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से 12वीं पास की योग्यता मांगी गई है.

वैकेंसी डिटेल
आईजीआई एयरपोर्ट ने इस भर्ती के जरिए कुल 1086 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

निर्धारित आयु सीमा
कस्टमर सर्विस एजेंट के पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल से ज्यादा और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button