कार सीन के दौरान रोहित को लगी चोट हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती, सलामती की दुआ मांग रहे फैंस

रोहित शेट्टी इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर हैं जो फिलहाल अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे थे. अब खबर है कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली है उसके मुताबिक रोहित शेट्टी को एक कार सीन के दौरान हाथ पर चोट लगी जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया.

वहीं जैसे ही ये खबर आई तो उनके फैंस और इंडस्ट्री के उनके दोस्त उनकी सलामती की दुआ करने लगेइस वक्त रोहित शेट्टी अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में बिजी हैं. ये पहला मौका है जब ओटीटी के लिए वो वेब सीरीज डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबरॉय, शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे जिनका पहला लुक पहले ही रिवील कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि इस सीरीज की शूटिंग हैदराबाद में हो रही थी और उसी वक्त सेट पर एक हादसे में रोहित शेट्टी को चोट लगी. जिसके बाद अस्पताल में उनकी मामूली सी सर्जरी भी हुई है. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

2023 में रिलीज होंगी कई फिल्में
हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. वहीं अब 2023 से रोहित शेट्टी को काफी उम्मीद है. उनकी सिंघम 3, इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज, सूर्यवंशी 2 और गोलमाल 5 जैसी फिल्में इस साल रिलीज हो सकती हैं. गोलमाल एक हिट सीरीज तो वहीं सिंघम की भी दोनों ही पार्ट सफल रहे. अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी भी हिट रही थी.

Related Articles

Back to top button