एयर इंडिया कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, पढ़े पूरी खबर

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा विस्तारा के साथ विलय को मंजूरी मिलने तक ग्राउंड स्टाफ के लिए किसी भी वेतन संशोधन को रोकने का फैसला किया है। एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों को एक इंटरनल मेल में इसकी जानकारी दी है।

पिछले साल जनवरी में सरकार से एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद से ही टाटा समूह इसके पुनर्गठन की कोशिशों में लगा है। इस क्रम में विस्तारा का विलय एयर इंडिया के साथ किया जा रहा है। वहीं, एयरएशिया इंडिया का विलय एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ किया जाएगा। एयर इंडिया में विस्तारा के विलय की प्रक्रिया अगले साल यानी 2024 में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।

एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा-विस्तारा विलय के बाद एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ के वेतन में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि एयर इंडिया में विलय के बाद विस्तारा ब्रांड का वजूद खत्म हो जाएगा। विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

 

Related Articles

Back to top button