सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने दिए रवीना टंडन के खिलाफ जांच के आदेश

हाल में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गई थीं और उन्होंने जंगल सफारी को एन्जॉय किया था. इस दौरान उन्होंने कई टाइगर की तस्वीरें और वीडियो भी शूट किए, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद टाइगर के बिल्कुल नजदीक जाकर फोटो खींचने और वीडियो बनाने से जुड़ा है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) प्रबंधन ने रवीना टंडन के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं. प्रबंधन का कहना है कि टाइगर के वीडियो शूट में नियमों की अनदेखी हुई है. रवीना ने खुद 25 नवंबर को जंगल सफारी का एक वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो में जिप्सी टाइगर के काफी करीब थी और बाघ दहाड़ते हुए आगे बढ़ा था. इससे उनकी जान को खतरा भी हो सकता था.

Related Articles

Back to top button