पाक वापसी से बचने के लिए सीमा हैदर के खेला नया दांव, जानिए फटाफट

वैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ भारत में ही रहना चाहती है। पाकिस्तान वापस भेजे जाने की चर्चा के बीच सीमा हैदर ने भारतीय नागरिकता के लिए बड़ा दांव खेल दिया है।

सीमा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने दया याचिका दायर की है। चार बच्चों के साथ आई सीमा ने अर्जी देते हुए भारत की नागरिकता देने की मांग की है।

सीमा ने राष्ट्रपति को लेटर लिखकर भारत में रहने की इजाजत मांगी है। अर्जी में उसने खुद को भारत की सभ्यता संस्कृति से प्रभावित बताया है। सीमा ने यह भी कहा है कि उसने अपना धर्म बदल लिया है और मुस्लिम से हिंदू हो गई है। सचिन का प्यार पाने के लिए भारत आने का दावा करने वाली महिला ने राष्ट्रपति से मानवता के आधार पर दया मांगी है। सीमा ने राष्ट्रपति के सामने यह याचिका ऐसे समय पर लगाई है जब उसे पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी चल रही है।

ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के पास इसी साल मई में आई सीमा को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। 7 जुलाई को जमानत मिलने के बाद वह सचिन के साथ रबूपुरा गांव में रह रही है। इस बीच एटीएस ने सीमा से दो दिन तक पूछताछ की है। सीमा का दावा है कि वह पबजी गेम खेलते हुए उससे सचिन से प्यार हो गया। वह नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हो गई। सीमा का कहना है कि मार्च में दोनों की मुलाकात नेपाल में हुई थी और तब उन्होंने शादी कर ली थी। सीमा अब खुद को हिंदू और भारतीय कहती है।

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पाकिस्तानी महिला को डिपोर्ट करने के स्पष्ट संकेत दिए थे। इस बीच सूत्रों का दावा है कि यूपी एटीएस ने भी सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की सिफारिश की है। इससे पहले भी इस तरह के मामलों में सीमा पार से आए लोगों को वापस भेजा जा चुका है। सीमा को भी पाकिस्तान भेजे जाने की आशंका है। इस बीच उसने शुक्रवार को एक टीवी चैनल से कहा कि वह वापस उस मुल्क में नहीं जाएगी जहां से आई है। उसने कहा कि भारत से अब उसकी अर्थी ही वापस जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button