राजस्थान : वैष्णों देवी के लिए चलने जा रही स्पेशल ट्रेन, अब यार्त्री नहीं होगे परेशान

रेलवे की तरफ से जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। लुधियाना, हिसार, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा मार्ग से यह ट्रेन संचालित होगी।

निश्चित रूप से इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी आराम मिलेगा। जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 27 अप्रैल से 29 जून तक 10 ट्रिप में चलेगी। जबकि यह यात्रा कम खर्च पर हो सकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने यह जानकारी दी।

ट्रेन का संचालन रेवाड़ी, अलवर, जयपुर रेल मार्ग से होगा. साथ ही ट्रेन का पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया व मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेलवे के अधिकारियों ने कहा ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। कम खर्च में यात्री एसी में बेहतर यात्रा कर सकेंगे। छुट्टी में त्योहारों के समय वैष्णो देवी जाने वाले लोगों की संख्या में कई गुना इजाफा हो जाता है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 27 अप्रैल से 29 जून तक 10 ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक गुरुवार को 05.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचेगी. उसके बाद रात 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 07 बजकर 30 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

इसी तरह से गाड़ी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 अप्रैल से 30 जून तक (10 ट्रिप) चलेगी. उदयपुर सिटी से यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 9 बजकर 35 पहुंचेगी। उसके बाद रात 9.45 बजे जयपुर से चलकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button