मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, जाने पूरी खबर

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। शराब घोटाले में लगे आरोपों की वजह से तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की याचिका पर 14 जुलाई को बहस होगी। सीबीआई और ईडी केस में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सिसोदिया ने सबसे बड़ी अदालत से राहत मांगी है।

बेंच ने कहा कि यह केस 17 जुलाई के लिए सूचीबद्ध है, लेकिन 14 जुलाई को सुनवाई होगी। पिछले सप्ताह सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट से सीबीआई और ईडी केस में जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद उन्होंने सबसे बड़ी अदालत का रुख किया था।

मनीष सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के सामने कहा कि सिसोदिया की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। सिंघवी ने सिसोदिया की पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अदालत से गुजारिश की कि आप नेता की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाए। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने इसे मंजूर कर लिया।

Related Articles

Back to top button