स्वामी रामदेव पहुंचे कासगंज , 3 दिन चलेगा शिविर

कासगंज में शहर के बारह पत्थर मैदान पर 8 से 10 अप्रैल तक चलने वाले योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पतंजलि योग पीठ के योग गुरु स्वामी रामदेव कासगंज पहुंच चुके हैं। उनके द्वारा तीन दिन लोगों को योगाभ्यास व ध्यान कराया जाएगा।

शुक्रवार को बारह पत्थर मैदान पर दिनभर योग शिविर की तैयारियां युद्धस्तर पर चलती रही हैं। सुबह के समय तीन दिवसीय योग शिविर के जन जागरण के लिए पतंजलि योगपीठ एवं स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा जन जागरण यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में योग प्रचारक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। शहर के प्रमुख बाजारों में जन जागरण यात्रा ने भ्रमण किया।

तीन दिवसीय योग शिविर के प्रमुख कार्यक्रम
8 अप्रैल 2023
सुबह 5 से 8 बजे तक स्वामी रामदेव के सानिध्य में योगाभ्यास
शाम 5 से 7 बजे तक विद्यार्थी संस्कार एवं चरित्र निर्माण

9 अप्रैल 2023
सुबह 5 से 8 बजे तक रामदेव के सानिध्य में योगाभ्यास
सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक भारतीय शिक्षा बोर्ड सम्मेलन
स्थान- सूरज प्रसाद डागा इंटर कालेज, अमांपुर रोड
मुख्य वक्ता- योग गुरू स्वामी रामदेव
शाम 6 से 9 बजे तक सनातन संगीत संध्या
मैथिली ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा

10 अप्रैल 2023
सुबह 5 से से 8 बजे तक योगाभ्यास
सुबह 10 बजे स्काउट गाइड शिविर
स्वामी रामदेव के द्वारा प्रवचन

मुख्य केंद्र प्रभारी राकेश मित्तल ने बताया कि तीन दिन तक योग गुरू स्वामी रामदेव के सानिध्य में लोग योगाभ्यास व ध्यान करेंगे। शाम के समय विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। जनजागरण यात्रा में प्रमुख रूप से पतंजलि योग पीठ के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री, अनिल सिक्का, दया शंकर, श्रीदेवी, जेसी चतुर्वेदी, नरेश नंदन, डा. संजय, शिवनंदन, जयप्रकाश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख यशवीर राजपूत आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button