रात भर दवाइयों के लिए बिलखती रही एक्ट्रेस, वायरल हुई एक्ट्रेस

किसी भी मां के लिए सबसे दुखदायी पल हो होता है जब वो अपना बच्चा खो देती है. हाल ही में पाकिस्तानी अदाकारा कुछ ऐसा ही दर्द झेल चुकी हैं. जी हां, जारा नूर अब्बास ने एक वीडियो में अपना दर्द जाहिर किया है, जो अब सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  जारा इस वीडियो में अपनी तकलीफ को बताती नजर आ रही हैं.  जारा ने कुछ महीने पहले ही जन्म से पहले अपने बच्चे को खो दिया. हालिया इंटरव्यू के दौरान जारा ने अपनी उस तकलीफ को बयां किया. साथ ही पाकिस्तान के लचर हेल्थ सिस्टम की पोल खोली है.

जारा नूर ने इस इमोशनल इंटरव्यू की क्लिप अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप जिस चीज को हमेशा के लिए खो देते हैं, उसके बारे में बात करना एक बड़ा टास्क होता है. लेकिन कुछ महीनों बाद मेरी प्यारी दोस्त से मैं अपने दिल हाल बयां कर सकती हूं. जारा आगे लिखती हैं कि मैंने जो अनुभव किया है .

पाकिस्तान के हेल्थ सिस्टम का उसे देखकर मुझे लगता है कि महिलाएं खुद को बहुत कम आंकती हैं, उन्हें नहीं पता होता कि वो कितनी बहादुर होती हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे उन महिलाओं से हिम्मत मिले, जो इसी तरह के या फिर इससे भी ज्यादा बुरी तकलीफ से गुजरी हैं.’

जारा इमोशनल होते हुए बताया, ‘डिलीवरी के बाद पूरी रात में बेड पर लेटी रही, मेरे परिवाार वाले और गेस्ट मुझे देखने के लिए आते रहे. मैं सुबह 9 बजे तक बेड पर लेटी रही, जब तक डेथ का सर्टिफिकेट नहीं निकलवा लिया मैं जागी रही. मैंने अपना आपा खो दिया था. मुझे गुस्सा आ रहा था.’

जारा ने एक इंटरव्यू में बताया,’मेरे लिए सबसे ट्रॉमैटिक बात थी कि मैं उन्हें (डॉक्टर्स) लगातार बोलती गई कि मैं डिप्रेशन की पैशेंट हूं. मैं दवाइयां लेती रही हूं पिछले साल तक, मैंने अब छोड़ दी हैं. मुझे एंग्जाइटी होती है. मुझे पैनिक अटैक्स आते हैं. अगर बच्चे की हालत ऐसी नहीं है कि उसे बचाया जा सके तो मुझे आप दवाई दे दीजिएगा, ताकि मैं सो जाऊं. लेकिन उन्होंने मुझे कोई दवाई नहीं दी.’

Related Articles

Back to top button