यात्रियों का सामान छोड़ विशाखपट्टनम पहुंच गई फ्लाइट, फिर यात्रियों में मचा हडकंप

ई यात्राओं के दौरान ऐसा देखा गया है किसी यात्री का सामान फ्लाइट में लोड किए जाने से अछूता रह जाता है। लेकिन 37 लोगों का सामान फ्लाइट मिस कर दे तो फिर क्या मंजर होगा? इंडिगो एयरलाइंस की गुरुवार (9 फरवरी) को हैदराबाद से विशाखापट्टनम पहुंची एक फ्लाइट में ऐसा ही मामला सामने आया है।जहां फ्लाइट से उतर कर यात्री अपने सामान का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनकी बारी ही नहीं आई।

हैदराबाद एयरपोर्ट से विशाखापट्टनम जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 409 ने उड़ान भरी. जब ये फ्लाइट विशाखापट्टनम पहुंची तो फ्लाइट से उतर कर यात्री अपने सामान का इंतजार करने के लिए लगेज बेल्ट के सामने खड़े हो गए।

काफी देर तक लगेज बेल्ट के पास अपने सामान का इंतजार करने के बाद जब उनकी बारी नहीं आई तो वे परेशान हो गए। फ्लाइट में सवार 37 लोग के सामान फ्लाइट में लोड नहीं हुए थे।

इंडिगो ने इस गलती की जिम्मेदारी ली है और एक बयान जारी कर बताया कि उसे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। इंडिगो ने दावा किया है कि सभी यात्रियों के सामान को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button