विवादों के बीच UP में टैक्स फ्री हुई ‘The Kerala Story’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश

र्चित बॉलीवुड फिल्म ‘The Kerala Story’ को भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने भी फिल्म को कर मुक्त कर दिया था। 5 मई को रिलीज हुई फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को लेकर कहा था कि यह, ‘लव जिहाद, धार्मांतरण और आतंकवाद की साजिश का पर्दाफाश करती है।’ उन्होंने ट्वीट किया था, ‘यह फिल्म धर्मांतरण का डरावना चेहरा उजागर करती है। यह दिखाती है कि कैसे बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर बर्बाद किया जा रहा है। यह फिल्म आतंकवाद की डिजाइन का भी खुलासा करती है। यह हमें जागरूक बनाती है।’

मंगलवार को सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘The Kerala Story’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।’ खास बात है कि फिल्म रिलीज के बाद से अपने सब्जेक्ट के चलते काफी विवादों में रही है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई बड़ी पार्टियां इसपर सवाल उठा चुकी हैं।

 

Related Articles

Back to top button