मुस्लिम व्यक्ति के घर में खुदाई के दौरान मिले हिंदू धर्म से जुड़े सामान, त्रिशूल व हड्डियां मिलीं

गोरखपुर के गगहा इलाके के जगदीशपुर भलुआन गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति के घर में खुदाई के दौरान ढेर सारे हिंदू धर्म से जुड़े सामान मिले हैं। इनमें मंदिर का घंटा, शंख, त्रिशूल, बर्तन सहित कई लोहे और पीतल से बने पूजा-पाठ के सामान शामिल हैं। इसके अलावा मोटी-मोटी हड्डियां भी निकली हैं। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी है।

इतना ही नहीं, मौलवी ने यह भी बताया कि घर में ऐसी संदिग्ध वस्तुओं के गड़े होने से घर की सुख-शांति भी भंग हो गई है। मौलवी के कहने के मुताबिक आलम शेख ने इसका उपचार शुरू किया। मौलवी के बताई जगह पर मंगलवार को घर में खुदाई शुरू करा दी। जमीन की मिट्टी करीब चार फिट तक निकाले जाने के बाद उसमें एक मटका मिला।

उसमें दीपक, घंटा, त्रिशूल, बर्तन, लोहे के कुछ सामान और हड्डियां मिलीं। उधर, घर में गड़े हुए घड़े में सोने का सिक्का मिलने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस पहुंची और पूरा सामान कब्जे में ले लिया।

Related Articles

Back to top button