WhatsApp लेकर आया ये कमाल का फीचर, ऐसे करे इसका यूज़

WhatsApp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने आज अपना एक ऐसा फीचर रोल आउट कर दिया है जिसका यूजर्स को काफी समय से इंतज़ार था। कंपनी ने Delete for everyone फीचर में अपडेट किया है। अब व्हाट्सऐप यूजर्स भेजे हुए मेसेज को 2 दिन के बाद भी सभी के लिए डिलीट कर सकते थे। यह फीचर आज आधिकारिक तौर पर सभी के लिए रोल आउट हो गया है। इससे पहले इसकी बीटा वर्जन में टेस्टिंग चल रही थी।

WhatsApp यूजर्स के पास अपने मेसेज को डिलीट करने के लिए 2 दिन 12 घंटे का समय होगा। यूजर्स को मेसेज डिलीट करने के दो ऑप्शन मिलेंगे Delete for me और Delete for everyone। Delete for me के तहत डिलीट हुआ मेसेज सिर्फ आपको नहीं दिखाई देगा और Delete for everyone का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर मेसेज न आपकी चैट में नजर आएगा और न ही रिसीवर की चैट में दिखाई देगा।
कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए Delete फीचर की नई समय सीमा की घोषणा करते हुए लिखा, ‘अपने मेसेज के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं? अब आपके पास भेजें गए मेसेज को चैट से हटाने के लिए 2 दिन से अधिक का समय होगा।’

Related Articles

Back to top button