Whatsapp ला रहा है ये नया फीचर , यूजर्स के लिए होगा मजेदार

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल PC से लेकर मोबाइल डिवाइसेज तक पर किया जा सकता है। हालांकि, लंबे वक्त से यूजर्स की मांग के बावजूद टैबलेट्स और आईपैड के लिए इसकी कोई डेडिकेटेड ऐप नहीं है। नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि जल्द टैबलेट्स के लिए प्लेटफॉर्म की ओर से डेडिकेटेड ऐप लॉन्च की जा सकती है। यानी कि टैबलेट यूजर्स को जुगाड़ से या वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हुए चैटिंग नहीं करनी होगी।

मेसेजिंग ऐप को मिलने वाले अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि कंपनी ‘वॉट्सऐप फॉर टैबलेट’ टाइटल वाली एक डेडिकेटेड ऐप पर काम कर रही है। ब्लॉग साइट ने बताया है कि यूजर्स को मोबाइल ऐप में इन-ऐप बैनर दिखाकर इस टैबलेट ऐप के बारे में बताया जाएगा। इस बैनर में लिखा होगा कि वॉट्सऐप फॉर टैबलेट अब बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और यह वॉट्सऐप का नया वर्जन है।

पहली बार नहीं है, जब टैबलेट्स के लिए डेडिकेटेड ऐप मिलने की बात सामने आई है। साल 2017 में भी कंपनी ने ऐसा डिवेलपमेंट शुरू किया था लेकिन टैबलेट यूजर्स के लिए अलग से कोई ऐप लॉन्च नहीं हुई। इस साल वॉट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने The Verge से कहा था कि यूजर्स लंबे वक्त से आईपैड और टैबलेट्स के लिए डेडिकेटेड वॉट्सऐप वर्जन की मांग कर रहे हैं और कंपनी के पास ऐसी ऐप तैयार करने के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी भी है।
टैबलेट पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए अभी यूजर्स को मोबाइल ऐप या फिर वॉट्सऐप वेब की मदद लेनी होती है। दोनों के साथ बड़ी स्क्रीन से चैटिंग तो हो जाती है लेकिन टैबलेट्स के लिए पूरा सपोर्ट ना होने के चलते इनकी कुछ सीमाएं हैं और यूजर्स सभी फीचर्स इस्तेमाल नहीं कर पाते।
उदाहरण के लिए वॉट्सऐप वेब इस्तेमाल करने पर बैकग्राउंड में जाने वाला टैब गलती से बंद हो सकता है और दोबारा लॉगिन की जरूरत पड़ती है। वॉट्सऐप मोबाइल ऐप का UI भी टैबलेट्स के लिए डिजाइन नहीं किया गया।

Related Articles

Back to top button