Infinix लाया बेहद सस्ता 5G फोन, कीमत जानकर चौक जाएँगे आप

5G की तेजतर्रार स्पीड का मजा लेना है, तो आपके पास 5G फोन होना बेहद जरूरी है। अगर आप कम बजट में तगड़े फीचर्स वाला 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सही समय आ गया है। दरअसल किफायती फोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स ने अपने सस्ते और तगड़े 5G फोन के तौर पर Infinix Hot 20 5G को लॉन्च कर दिया है।

यह कंपनी का पहला 5G-रेडी हॉट-ब्रांडेड मॉडल है। आपको जानकार हैरानी होगी कि 15 हजार रुपये से कम के इस 5G फोन में आपको कुल 7GB RAM मिलेगी। फोन के अन्य खास फीचर्स में 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 8-सीरीज चिप और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा शामिल है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 मेन कैमरा और एक डेप्थ सेंसर है। इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है। हैंडसेट सुपर नाइट मोड, सुपर नाइट फिल्टर, पोर्ट्रेट मोड, शॉर्ट-वीडियो मोड और आई-ट्रैकिंग जैसे फोटोग्राफी फीचर्स प्रदान करता है। यह डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी (कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए), एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स प्रदान करता है।

यूरोपीय बाजार के लिए Infinix Hot 20 की कीमत 179 यूरो (यानी 14,425 रुपये) है। यह तीन कलर- रेसिंग ब्लैक, स्पेस ब्लू और ब्लास्टर ग्रीन में आता है। कंपनी ने अलीएक्सप्रेस पर खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है।

इंफिनिक्स हॉट 20 5G में 6.6-इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जो एक फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, एक 120Hz रिफ्रेश रेट और एक 240Hz टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। डिवाइस XOS 10.6 UI के साथ एंड्रॉइड 12 ओएस पर बूट होता है। यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

फोन डाइमेंसिटी 810 चिप से लैस है, जो 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट लाता है। चिप 4 जीबी रैम, 3 जीबी वर्चुअल रैम और 128 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

Related Articles

Back to top button