आज लांच होने जा रहा स्मार्टफोन Moto G32 , मिलेंगे ये सभी फीचर्स

Motorola आज 9 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G32 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह G सीरीज में कंपनी का छठा हैंडसेट होगा और Moto G22 की जगह लेगा। Moto G32 को पिछले महीने यूरोप में पेश किया गया था। आधिकारिक लॉन्च से पहले, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने Moto G32 के भारतीय वर्जन का डिजाईन शेयर किया है।

Moto G32 XT2235-3 मॉडल नंबर के साथ आएगा। G32 में अंदर की तरफ 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। ट्विटर पर टीज़र में 50MP मुख्य कैमरा और दो अन्य कैमरों के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की मौजूदगी की पुष्टि की गई है।

Moto G32 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा और भारत में इसकी कीमत लगभग 13,000 रुपये हो सकती है। बता दें कि Moto G32 की यूरोप में शुरुआती कीमत EUR 230 लगभग 18,650 रुपये रखी गई है।

Related Articles

Back to top button